🚨 जालौन: महिला की हत्या का खुलासा
देवरानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जेठानी की हत्या की।
महिला की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
दोनों ने मिलकर महिला को पेड़ से लटकाया था।
जेठानी, देवरानी के प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रही थी, जिससे दोनों ने हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया।
1 अप्रैल को खेत में पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ मिला था।
यह घटना कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनबई की है।
#
JalaunNews# #
MurderMystery# #
LoveAffair# #
CrimeInvestigation# #
PoliceAction# |
@jalaunpolice