50% महिला सशक्तिकरण बिल के खिलाफ हो रहे आंदोलन को दबाने के लिए और युवाओं की आवाज को बांटने के लिए हमारे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का बयान आया है, कि यह आरक्षण हम केवल REET level 1 के लिए दे रहे हैं, ताकि एक से पांचवी क्लास के बच्चों को मां का प्यार मिल सके।
दोस्तों यह युवाओं की आवाज को बांटना चाहते हैं, अगर आपको ऐसा आरक्षण देना ही है तो हंड्रेड परसेंट आंगनवाड़ी में दीजिए BSTC छात्रों के साथ में अन्याय क्यों कर रहे हों, BSTC करने वाले छात्रों को एक ही ऑप्शन होता है, कि वह बीएसटीसी करें और फर्स्ट लेवल टीचर बने अब उन्हें केवल 10% पद ही मिल पाएंगे जो सरासर अन्याय है।
अंत में फिर मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि मैं आपके साथ खड़ा था खड़ा रहूंगा, हमें यह लड़ाई अंत तक लड़नी है। #
manojmeena#
#
महिला_आरक्षण_वापस_लो#