जो राजनीतिक दल कल #
WaqfAmendmentBill# बिल के समर्थन में वोट करेंगे या सदन से बाहर रहेंगे या जो सांसद कल लोकसभा व राज्यसभा से छुट्टी लेंगे वह खुले तौर पर अपने आप को मुस्लिम विरोधी व संविधान विरोधी घोषित करेंगे और याद रखिए कितना भी ड्रामा कर लेना भारत का मुसलमान और संविधान प्रेमी लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे.
मुझे उम्मीद है कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति के जाल में नीतीश जी,नायडू जी, चिराग पासवान जी व जयंत चौधरी जी जैसे नेता नहीं फसेंगे एवं खुलकर इस असंवैधानिक बिल के खिलाफ वोट करने की हिम्मत दिखाएंगे नहीं तो वह दिन भी आएगा जब आपका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
यह समय है संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा दिखाते हुए इस बिल के खिलाफ वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने का.
#
rejectWaqfAmendmentBill#