सब इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहाँ सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफ़रत और बैर हो।
हम इन स्कूलों से सेटिंग कर सकते थे जैसा राजनीति में होता आया। एक स्कूल को जितनी फ़ीस वापिस करनी है, स्कूल ख़ुशी से उसका कुछ प्रतिशत पार्टी फ़ंड में जमा करा देते। लेकिन हम ये करने नहीं आए। हम इस बेईमान राजनीति को बदलने आए हैं। अगर ग़लत काम करते तो अपनी आत्मा से रु-ब-रु कैसे होते? https://t.co/wSBpcQH2NA