सुप्रभातम् सुस्वागतम्। सभी देवी-देवताओं का स्मरण करते हुए सभी संत ऋषियों गुरुजनों के श्रीचरणों में नमन। मां शारदे के आवाहन के बाद सम्पूर्ण भारत बसंतोत्सव में झूम रहा है सप्त स्वरों की गूंज से सभी आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं।मन और मस्तिष्क में भी वीणा के तार झंकृत हो रहे हैं
Show more