मंडी, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में कहा, "2014 से पहले जब कोई राजनीति की बात करता था तब रुचि नहीं आती थी। टीवी में घोटाले, टेरर अटैक की खबरें आती थी। हम युवा भी यही सोचते थे कि बड़े होकर देश छोड़कर चले जाएंगे। देश छोड़कर जाना अच्छी बात मानी जाती थी। देश में रहने वालों के लिए लगता था जैसे इनका कोई भविष्य ही नहीं है। 2014 के बाद विचारधारा की एक लहर चली। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो सभी उससे प्रभावित हुए...."
Show more