जापान और दक्षिण कोरिया में इसी तरह छोटे बच्चों को पढ़ाया जाता है. इन देशों ने शोध अध्ययन किया, आखिर बच्चे स्कूल जाने से डरते क्यों हैं,
स्कूलों में पढ़ाई से दूर क्यों भागते हैं. पढ़ाई को आकर्षक बनाने के लिए खेल कूद और मनोरंजन से जोड़ा गया.
जापान में तो टीचर किंडरगार्टन के बच्चों को हफ्ते में एक बार गले लगाती हैं. भारत में टीचर घर संपत्ति, खेत खलिहान का झगड़ा स्कूल में साथ लेकर आते हैं.
भारत में ये वायरल महिला टीचर मनोरंजन के साथ बच्चों को पढ़ा रही है. इससे बच्चों में टीचर और पढ़ाई के प्रति जो डर रहता है वो निकल जाता है.
महिला टीचर का बहुत सम्मान है वो बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ बच्चों को पढ़ा रही है. येही असली Education System है. इस पद्धति को पूरे देश के स्कूलों में लागू करना चाहिए.
Show more