Fake Pastor Bajinder Singh को जो सज़ा सुनाई गई है मैं उसका स्वागत करती हूँ। इस पाखंडी ने कड़ी से कड़ी सज़ा होनी चाहिए। इतने समय तक पंजाब सरकार ने इसे security दी, इसके पाखंड को चलने दिया।
आज संसद में Packaged Food में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे Palm Oil का मुद्दा उठाया। ये तेल सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।
बाज़ार में पनीर जैसा दिखने वाला Analogue Paneer भी बेचा जा रहा है। Momos फ़ैक्टरियों में गंदगी में बन रहे हैं। ऐसी कंपनियों और लोगों पर सख़्त कार्यवाही हो।