#
मुजफ्फरनगर#:- साहिल नाम के युवक ने आयशा नाम की एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। दोस्ती के बाद साहिल ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हालांकि बाद में जब आयशा ने एक अन्य युवक से शादी कर ली और अपने पति के साथ रहने लगी, तो साहिल ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने आयशा को पुराने निजी पलों के वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र का निवासी है। युवती मानसिक रूप से परेशान है और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से किए जाने की बात सामने आ रही है।
#
viral# #
viralvideo#
@muzafarnagarpol