ओडिशा के मुख्यमंत्री, श्री मोहन चरण माझी जी के साथ शिष्टाचार भेंट कर ओडिशा की विकास गति और योजनाओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान राज्य में ओड़िया ‘अस्मिता’ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उद्योगों, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श हुआ। #
SkillDevelopment# https://t.co/rsdBWVAmAs