अमेठी की जनता आप के साथ है
@RahulGandhi श्री राम भी आप के साथ हैं जय श्री राम
सरकार बने या ना बने अब की बार 100 के पार
जय श्री राम ❤️
Show more
रामेति रामभद्रेति रामचन्द्रेति वा स्मरन्।
नरो न लिप्यते पापैर्भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति॥
आप सभी को सपरिवार रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, आप व आपके परिवार पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र की कृपा बनी रहे व आपका जीवन आनंदमय रहे 🙏🚩
जय श्री राम 🚩🙏 https://t.co/Z1gViBlkIO
Show more
भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई
भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे।
जय श्री राम! जय बजरंग बली!
Show more
समस्या पर नहीं, ध्यान सदैव समाधान पर होना चाहिए।
शुभ प्रभात 🙏
जय श्री राम 🙏🚩
आप सभी को श्री रामनवमी की ढेरों मंगलकामनाएं 🙏
आप सभी पर सियावर रामचंद्र जी की कृपा बनी रहे। सभी का जीवन सत्य, साहस और सामर्थ्य से भरपूर सफल, सुखमय और खुशहाल हो। https://t.co/5KK7PlEzog
Show more
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप विचारी॥
भगवान श्रीराम की कृपा से आपका जीवन आनंदमय और मंगलमय हो!
जय श्रीराम! 🙏🪷
#
RamNavami# https://t.co/laLjXVr2Iy
Show more
Live Now : Noida | Day 6 l D Live : कथा व्यास श्री राजेंद्रानंद स्वरस्वती जी द्वारा नोएडा में श्री मद भागवत कथा सिर्फ #
शरणम_टीवी# पर
https://t.co/qZpKqaYpCC
@SGSVDT
@NCRKHABAR @bizNCRKhabar
Show more
आज सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल में कांग्रेस की विस्तारित CWC की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और नेता विपक्ष श्री राहुल गाँधी जी
के साथ कांग्रेस CWC के सदस्य मौजूद रहे।
📍 अहमदाबाद, गुजरात https://t.co/IGcVdnm01O
Show more
आज की विस्तारित CWC बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे। इनमें हमारे PCC अध्यक्ष, CLP लीडर, हमारे मुख्यमंत्री, Permanent एवं Special invitee मौजूद रहे।
आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वो पारित हुआ। कल दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़े होंगे।
कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित CWC बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था।
भारत के संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय की बात कही गई है, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी समेत अन्य सदस्यों ने भी चर्चा की।
सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या एजेंडा है, इस बारे में आपको कल के प्रस्ताव में जानकारी मिलेगी।
गुजरात में विस्तारित CWC बैठक और AICC अधिवेशन का होना ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संदेश है।
हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी।
जो लोग सरदार पटेल जी और नेहरू जी के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है।
: कांग्रेस महासचिव (संचार) श्री
@Jairam_Ramesh
📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
हरिद्वार में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री वीरेंद्र रावत जी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में डॉ एसएन सचान, सपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री एसके राय, जिला अध्यक्ष श्री साजिद अंसारी, चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव सहित अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Show more
हरिद्वार के लक्सर में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री वीरेंद्र रावत जी के समर्थन में सपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री एसके राय व अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय पर बैठक की। https://t.co/yHyz6YElBT
Show more
ऊधम सिंह नगर में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री रवि छाबड़ा, श्री टोनी पठान, श्री निशा खान, श्री शिव अवतार शर्मा, श्री अमित कुमार, श्री उज्ज्वल सिंह, श्री अरविंद दिवाकर, श्री हर्ष शर्मा, श्री शिवअवतार राणा, श्री ओसियन यादव, श्री नदीम अख़्तर, श्री अनवर अली आदि मौजूद रहें।
Show more
नैनीताल लोकसभा से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी जी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।
इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री एसके राय, पूर्व मंत्री श्री हरिश दुर्गा पाल, विधायक श्री सौरभ हृदेश आदि उपस्थित रहें। https://t.co/gpp8VOmLEI
Show more
बाजपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान श्री रवि छाबड़ा, श्रीमती जया ठाकुर, श्री नवाब हैदर काज़मी, श्री अरविंद दिवाकर, श्री अमित कुमार, श्री सोनू राणा, श्री गौरव आर्य, श्री आकाश यादव आदि उपस्थित रहें।
Show more
नेता विपक्ष श्री
@RahulGandhi जी से LIC एजेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी समस्याएं राहुल जी से साझा की हैं।
📍 पार्लियामेंट हाउस, नई दिल्ली https://t.co/pJa8zQ5AeU
Show more
प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन हुई।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय सचिव श्री एसएन सचान, श्री अश्वनी मुदगल, मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्रीमती हेमा वोहरा, श्रीमती आभा बर्थवाल, श्री अहमद हुसैन आदि उपस्थित रहें।
Show more
आज हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी के नेतृत्व में सपा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। https://t.co/S0sqCRHOcm
Show more
नैनीताल के बाजपुर में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी जी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। https://t.co/OR8ZQStlOS
Show more
नैनीताल के रूद्रपुर में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव के नेतृत्व में पार्टी नेता व कार्यकर्ता निजी फैक्टरी में वेतन कटौती किए जाने के विरोध में श्रमिकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए एवं सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। https://t.co/z2TtnBDWkC
Show more