Congress
@INCIndia
India’s Most Vibrant Political Movement - Indian National Congress | Jai Samvidhan ✊🇮🇳
524 Following    11.3M Followers
“सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है” ~ महात्मा गाँधी आज सत्य, अहिंसा, सौहार्द, एकता, भाईचारा, सद्भावना और समानता के लिए ऐतिहासिक साबरमती आश्रम, अहमदाबाद में हमने प्रार्थना सभा आयोजित की, ताकि ये देश बापू के सिखाए हुए रास्ते पर चलता रहे और इस देश को तानाशाही ताक़तों से मुक्ति मिले।
Show more
0
45
1.6K
556
Today in the Extended CWC Meet at Ahmedabad, drawing inspiration from the ideals and values of Gujarat's stalwart leader Sardar Vallabhbhai Patel ji, the Congress resolves to: ✊Tread the path of struggle shown for farmers' rights. ✊Tread upon the path of reclaiming the spirit of India by "Shed Hatred-Unite India". ✊Fight for the rights of our workers and labour. ✊Struggle for justice against extreme wealth inequality and deeply embedded concentration of wealth. ✊Fight the frenzy of religious polarisation. ✊Defeat the forces of animosity and division and also expose the fake news factory of these elements. ✊Walk on the "NYAYPATH" for the protection of the Constitution and democracy. The Indian National Congress is committed to walking on the path lit by Sardar Patel ji, reshaping the party's future by imbibing his vision.
Show more
0
15
199
108
Prayer meeting at the Sabarmati Ashram in Ahmedabad. 📍 Gujarat https://t.co/oszofa08eK
0
20
791
222
'वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ पराई जाणे रे' https://t.co/HrWbFuiR9w
0
35
1.9K
415
लौहपुरुष 🙏 https://t.co/4q55Eo6Utr
0
29
539
203
'वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ पराई जाणे रे' कांग्रेस के ऐतिहासिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा हुई। 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
40
1.9K
519
आज अहमदाबाद में हुई विस्तारित CWC की बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों पर गहन चर्चा हुई और उनसे जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में तय हुआ कि सरदार पटेल जी की राह पर चलकर कांग्रेस 👇 ✅ किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को तैयार है ✅ 'नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' की डगर पर बढ़ने को तैयार है ✅ संविधान सम्मत मौलिक अधिकारों, देश के मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने को तैयार है ✅ संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण के लिए नए संघर्ष को तैयार है ✅ सांप्रदायिकता के उन्माद को रोकने के लिए संघर्ष को तैयार है ✅ वैमनस्य और विभाजन को हराने की लड़ाई के लिए तैयार है ✅ कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत के प्रजातंत्र और संविधान की आजादी की इस लड़ाई को धारदार बनाने के लिए 'न्यायपथ' पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
Show more
0
14
379
185
LIVE: Prayer Meeting at Sabarmati Ashram | Nyaypath | Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/tX6BUDP0S1
0
19
361
188
आज CWC की जो बैठक हुई, वह बहुत ही ऐतिहासिक है। इस बैठक में देश से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और यहां से जो प्रस्ताव निकलेंगे, उनसे देश की भलाई होगी। गुजरात की इस महान धरती से पूरे देश में संदेश जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी हर लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। : कांग्रेस सांसद @saptagiriulaka जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
17
381
165
BJP के लोग बाबा साहेब का अपमान करते आए हैं, देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। https://t.co/ATLuwY5kCr
Show more
0
27
280
145
गुजरात की ये धरती हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ती है। संविधान इस देश को साथ रखता है, लेकिन कुछ लोग संविधान को बर्बाद कर देश में तानाशाही चलाना चाहते हैं। इस अधिवेशन में हम संकल्प लेंगे और युवाओं, किसानों के उत्थान के लिए रास्ता निकालेंगे। : पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष @subhankar_cong जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
12
217
115
BJP संविधान की मूल संकल्पना को तोड़ रही है, उसे फिर से बहाल करने के लिए कांग्रेस का अधिवेशन महत्वपूर्ण है। देश भर के कांग्रेस नेता इस अधिवेशन में शामिल हुए हैं। अधिवेशन के संदेश को सभी नेता अपने-अपने राज्यों में लेकर जाएंगे। पार्टी में नई ऊर्जा भरने का काम इस अधिवेशन से होगा। : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री @prithvrj जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
11
267
139
कांग्रेस अधिवेशन से यह संदेश जाएगा कि यही एक पार्टी है, जो जनता की समस्याओं के लिए लड़ती है। ये कांग्रेस ही है जो गरीबों के लिए काम करती है, गरीबों के लिए लड़ाई लड़ती है। जब हम कांग्रेस को मजबूत करेंगे, तभी ये देश मजबूत होगा। इस अधिवेशन से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। : CWC सदस्य @chennithala जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
16
235
118
It's a historic event that we've gathered in the land of Mahatma Gandhi and Sardar Vallabhbhai Patel to hold the extended CWC meeting and AICC session. We're at a critical juncture where the current government faces numerous glaring failures, and the country's environment is deteriorating. Reviving the nation's hopes and addressing the youth's aspirations are crucial; this is why the Congress party has convened in Ahmedabad. : Former Cabinet Minister Shri @Pallamrajumm on Extended CWC Meeting 📍 Ahmedabad, Gujarat
Show more
0
6
178
97
The session is significant because it will revive the Congress party, thereby strengthening our country's democracy. It will have a pivotal impact at the grassroots level. This reorganisation will benefit the party at the national level. The AICC has already prepared guidelines for empowering the party at district and booth levels. : CWC Special Invitee and MP Shri @kodikunnilMP On Extended CWC Meeting 📍 Ahmedabad, Gujarat
Show more
0
3
165
97
बापू के आदर्शों और सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय को साथ लिए हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है और उसे निभाने के लिए संकल्पित है। ये अधिवेशन कांग्रेस के न्याय योद्धाओं में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करेगा। संकल्प, सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत कर- न्यायपथ पर आगे बढ़ाएगा। जय कांग्रेस ✋
Show more
0
14
291
157
The theme of the session is—Nyaypath: Sankalp, Samarpan, Sangharsh. I'll read out the agenda for tomorrow. • At 9.30 am, all the AICC members will assemble for flag hoisting where the Hon'ble Congress President will hoist the flag along with extended CWC members. • Congress President will proceed to the dais along with CWC, PCC Presidents, and CLP Leaders. • This will be followed by briefing of agenda of the meeting. • Welcome by the reception committee of the AICC that is PCC President of Gujarat. • Confirmation of the meeting and condolence resolutions will be moved. • Presidential address of the Congress President at 10 am. • Moving of resolutions for discussions. • During the meeting, the CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji and LoP & former Congress President Shri Rahul Gandhi will also intervene. • We will have a concluding ceremony at 5.30 PM. This is the agenda for tomorrow's meeting. We have dedicated this year to a complete restructuring of the Congress Organisation. We are going to have a massive organisational reshuffle, and there will be deadlines for the same. Our General Secretaries and In-charges are on it. : General Secretary (Organisation), AICC @kcvenugopalmp ji
Show more
0
8
212
127
महात्मा गांधी जी और सरदार पटेल जी जिन मूल्यों के लिए खड़े रहे, उन मूल्यों पर आधारित भारत का निर्माण हो, यही हमारा संकल्प है। इस देश में जो भी अन्याय का शिकार हैं, उन सभी को न्याय मिले। ऐसे न्याय पथ का निर्माण करने का काम कांग्रेस कर रही है। संकल्प और संघर्ष की भावना के साथ हम आगे बढ़ेंगे। : @jigneshmevani80 जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
12
589
247
आज की विस्तारित CWC बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे। इनमें हमारे PCC अध्यक्ष, CLP लीडर, हमारे मुख्यमंत्री, Permanent एवं Special invitee मौजूद रहे। आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वो पारित हुआ। कल दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़े होंगे। कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित CWC बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था। भारत के संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय की बात कही गई है, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी समेत अन्य सदस्यों ने भी चर्चा की। सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या एजेंडा है, इस बारे में आपको कल के प्रस्ताव में जानकारी मिलेगी। गुजरात में विस्तारित CWC बैठक और AICC अधिवेशन का होना ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संदेश है। हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी। जो लोग सरदार पटेल जी और नेहरू जी के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। : कांग्रेस महासचिव (संचार) श्री @Jairam_Ramesh 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
5
460
205
BJP के लोग महात्मा गांधी के आदर्शों को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो संभव नहीं है। 2025 संगठन का साल है, हम मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करेंगे। हम गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ेंगे। BJP के लोग देशवासियों का ध्यान अहम मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, देश में नफरत फैला रहे हैं। हम BJP को कामयाब नहीं होने देंगे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे और देश को आगे लेकर जाएंगे। : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
22
341
165