कहासुनी: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया है.
इस फ़ैसले पर बताएं अपनी राय?
#MoteraCricketStadium# #नरेन्द्र_मोदी_स्टेडियम_मोटेरा# https://t.co/OFjFPsvcL3
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी मुदस्सिर हुसैन ने कहा, "मैंने 2021 में अपना व्यवसाय शुरू किया... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें आमंत्रित किया, मुझे उनसे मिलने का अवसर मिला। यह एक सफल सत्र था..." https://t.co/jc9W9h13yA
मंडी, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में कहा, "2014 से पहले जब कोई राजनीति की बात करता था तब रुचि नहीं आती थी। टीवी में घोटाले, टेरर अटैक की खबरें आती थी। हम युवा भी यही सोचते थे कि बड़े होकर देश छोड़कर चले जाएंगे। देश छोड़कर जाना अच्छी बात मानी जाती थी। देश में रहने वालों के लिए लगता था जैसे इनका कोई भविष्य ही नहीं है। 2014 के बाद विचारधारा की एक लहर चली। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो सभी उससे प्रभावित हुए...."
पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री देश के लोकतंत्र और संविधान पर रोज खुलकर हमला करता है। यह संविधान के खिलाफ अभियान चलाता है और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है। अब हिंदू गांव बसा रहा है।
यह सब भाजपा और आरएसएस के संरक्षण में हो रहा है वरना इसको थाने का एक दारोगा ठीक कर देता। देश के प्रधानमंत्री इसके साथ मंच साझा करते हैं। नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत गंगा में खड़े होकर भी संविधान के प्रति आस्था जताएं, तब भी विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि पीठ पीछे यह पूरा गिरोह लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहता है।
देश की जनता को यह तय करना है कि हमें हमारे शहीदों का लोकतंत्र चाहिए या फिर पाकिस्तान की तर्ज पर हिंदू राष्ट्र? हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित व्यवस्था चाहिए या फिर धर्म आधारित मध्ययुगीन राजव्यवस्था?