इस साल के शुरुआत में विवेकानंद जी की जयंती के दिन, यही भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग हुआ था। तब मैंने युवाओं की आंखों में देखी थी - सपनों की चमक, संकल्प का सामर्थ्य और भारत को विकसित बनाने का जुनून।
2047 तक हम भारत को जिस ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं, जिस रोडमैप को लेकर हम चल रहे हैं, उसके कदम कदम पर अगर मंथन होगा तो निश्चित ही अमृत निकलेगा।
- पीएम श्री
@narendramodi