अभी दो दिन पहले ही मैं रामेश्वरम में था, वहां मुझे ऐतिहासिक पंबन ब्रिज के लोकार्पण का अवसर मिला।
करीब सवा सौ साल पहले अंग्रेजों ने वहां एक पुल बनवाया था। उस पुल ने इतिहास देखा, उस पुल ने आंधियां सही। एक बार साइक्लोन ने उस पुल को बहुत नुकसान पहुंचाया। सालों तक देश इंतजार करता रहा, लोग मांग करते रहे, लेकिन पहले की सरकारों की नींद नहीं टूटी।
जब हमारी सरकार आई तो नए पंबन ब्रिज का काम शुरू हुआ और अब देश को अपना पहला vertical lift sea bridge मिल गया है।
परियोजनाओं को लटकाने रहने से देश नहीं चलता, देश चलता है कि परफॉर्म करने से, तेजी से काम करने से।
Delay is the enemy of development. और हमने इस दुश्मन को हराने की ठान ली है।
- पीएम
@narendramodi