आज अहमदाबाद में हुई विस्तारित CWC की बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों पर गहन चर्चा हुई और उनसे जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव में तय हुआ कि सरदार पटेल जी की राह पर चलकर कांग्रेस 👇
✅ किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को तैयार है
✅ 'नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' की डगर पर बढ़ने को तैयार है
✅ संविधान सम्मत मौलिक अधिकारों, देश के मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने को तैयार है
✅ संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण के लिए नए संघर्ष को तैयार है
✅ सांप्रदायिकता के उन्माद को रोकने के लिए संघर्ष को तैयार है
✅ वैमनस्य और विभाजन को हराने की लड़ाई के लिए तैयार है
✅ कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत के प्रजातंत्र और संविधान की आजादी की इस लड़ाई को धारदार बनाने के लिए 'न्यायपथ' पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
Show more