Editor @NCRKHABAR , PoliticalAnalyst, Media, Social Entrepreneur, Filmmaker. We Brand you through our creative IT/media Expertise. RT are not endorsement
@KraantiKumar क्रांतिकुमार को यह पता नहीं कि यह घटना लखनऊ की नहीं, ग्रेटरनोएडा की है और रेस्टोरेंट का नाम लखनवी कबाब है । दूसरी बात यही घटना किसी दूसरे धर्म के लोगों के साथ उनके धर्म में निषेधमांस के साथ हो जाता तो यही आदमी इंसानियत की दुहाई देखकर छाती पीट रहा होता, हिपोक्रसी का उदाहरण है ये
@KraantiKumar क्रांतिकुमार को यह पता नहीं कि यह घटना लखनऊ की नहीं, ग्रेटरनोएडा की है और रेस्टोरेंट का नाम लखनवी कबाब है । दूसरी बात यही घटना किसी दूसरे धर्म के लोगों के साथ उनके धर्म में निषेधमांस के साथ हो जाता तो यही आदमी इंसानियत की दुहाई देखकर छाती पीट रहा होता, हिपोक्रसी का उदाहरण है ये
अतीक अहमद के डर में रहने वाले कह रहे है इनका शहर ऐसा नहीं था, सही बात है भाई आपका शहर ऐसा कहा था वह तो खुद अपने मंदिरों पर हरा झंडा लगा लेता था। बरसो की गुलामी का असर ऐसा ही होता है
अब हम मेरा पत्रकार तेरा पत्रकार के दौर में आ गए हैं । आप आम चूसकर खाते हैं याकाटकर पूछनेवाले अक्षयकुमार पत्रकार नहींथे। खुद को पत्रकार बताने वाली @azizkavish उससे भी निम्न स्तर पर आ गई । पत्रकारिता के नए चाटुकारिता दौर में सबका स्वागत है ।सरकार और नाम बदल जायेंगे चाटुकार रहेंगे
अश्विनी भाई मुझे क्रेडिट दीजिए, अखिलेश जी ने दैनिक जागरण का बायकाट करने की बात कही थी लेकिन मैंने सवाल किया था की रेखा जी ने जब आपको अपशब्द कहे तो न्यूज़ 24 का पत्रकार हंस रहा था.. आपके प्रवक्ता उस चैनल पर जाते हैं आप खुद उनके शो में जाते हैं तब उन्होंने कहा था की न्यूज़ 24 कोई नहीं जाएगा
.@DCPCentralNoida के निर्देशन में ACP-1 सेन्ट्रल नोएडा एवं SHO सेक्टर-63 द्वारा पुलिस बल के साथ अपराध नियंत्रण, शांति/कानून व्यवस्था एवं जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त कर, संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है। https://t.co/2ZKq6QiMNE
बेलाग लपेट : क्या जनता को सिस्टम से कार्य पूर्ण होने की जगह उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी पहचान बनाने की चाह हो गई है या फिर निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार से अभी भी परेशान है लोग ? https://t.co/4l7WOKxcpn #NCRKhabar# @dgpup@CP_Noida@noidapolice@OfficialGNIDA@ChiefSecy_UP
वैसे @samajwadiparty के जातिवादियों की अपनी अलग ही समस्या है, ये #WaqfBill# की आड़ में भी जाति की सोच से बाहर नहीं आ रहे । मुसलमानो को समाजवादी पार्टी के बारे में दोबारा सोचना चाहिए क्योंकि इसके जातिवादी छत्रप आज तक जातीय संकीर्णता से ऊपर नहीं उठ पाए, मुसलमान का क्या भला करेंगे ।
यह बात बो लोग कह रहे हैं जिनके सरकार के समय प्रदेश में इनकी पार्टी का जिला अध्यक्ष एसएसपी से ज्यादा पावरफुल होता था। मुख्यमंत्री लोकलाज त्याग कर माफिया अतीक अहमद के कुत्ते के साथ फोटो खिंचवाता था
ग्रेनौ वेस्ट की प्रीति गुप्ता के वीडियो फिर हुए वायरल, पुलिस पर सहयोग ना करने के आरोप, बेघर होने के कारण बीमारबेटे के हॉस्पिटल में एडमिट होने के फोटो डाले, निरालाएस्टेट सोसाइटी में फ्लैट मालिक, सोसाइटी मेंटेनेंस की प्रताड़ना से आई थी चर्चा में #NCRKhabar# @noidapolice@CP_Noida https://t.co/lPt2npxx8L
.@yadavakhilesh के अनुसार 24 घंटे राजनीति ही करने वाले आदमी को ही उनकी पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए । तो भैया यह और बता दो कि फिर वह आपकी पार्टी की रैली और कार्यक्रम करने के लिए पैसा कहां से लाएगा, क्या आपकी पार्टी सीपीएम सीपीआई की तरह मासिक भत्ता देगी
दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।
जड़ता किसी भी समाज की बुद्धि खराब कर देती है, वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुस्लिम समाज जो अपना कट्टरपंथी चेहरा दिखा रहा है वह कोई नया नहीं है शाहबानो प्रकरण में ऐसे ही नंगे होकर इन्होंने राजीव गांधी को दबा लिया था किंतु यह नया भारत है अब नहीं दबेगा
जो राजनीतिक दल कल #WaqfAmendmentBill# बिल के समर्थन में वोट करेंगे या सदन से बाहर रहेंगे या जो सांसद कल लोकसभा व राज्यसभा से छुट्टी लेंगे वह खुले तौर पर अपने आप को मुस्लिम विरोधी व संविधान विरोधी घोषित करेंगे और याद रखिए कितना भी ड्रामा कर लेना भारत का मुसलमान और संविधान प्रेमी लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे.
मुझे उम्मीद है कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति के जाल में नीतीश जी,नायडू जी, चिराग पासवान जी व जयंत चौधरी जी जैसे नेता नहीं फसेंगे एवं खुलकर इस असंवैधानिक बिल के खिलाफ वोट करने की हिम्मत दिखाएंगे नहीं तो वह दिन भी आएगा जब आपका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
यह समय है संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा दिखाते हुए इस बिल के खिलाफ वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने का.
#rejectWaqfAmendmentBill#
नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी गांव की यही स्थिति है गांव के लोगों को प्राधिकरण से विकास तो चाहिए किंतु नालियों और सीवर को बनवाने देने के लिए अपने घर के आगे कोई जगह देने को तैयार नहीं
रैंप बनाकर लोग नालियों को रोक दे रहे हैं उसके बाद अपेक्षा करते हैं कि उनकी गलियों में पानी न भरे आप अपने अग़ल बग़ल देख सकते हैं रैंप के नीचे पानी जाने के लिए जगह छोड़िये और ऊपर सफ़ाई के लिए जाली अवश्य लगवाईये @noida_authority @OfficialGNIDA https://t.co/etaJ5TIhFe
ऐसे अज्ञात 🆔 से लोग भ्रम फैलाते है, तोशा इंटरनेशनल पर कोर्ट का फैसला नहीं आया है, पर इनको पता है, बीते 6 माह से @OfficialGNIDA इसके मालिकों के आपसी झगड़े बीच सड़क बन के लिए सेटलमेंट में लगा है पर लोगों को बातें बनाने से फुर्सत नहीं ।
केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, अरविंद शर्मा व पंकज चौधरी के बाद आखिर में ठाकुर साहब को यूपी के मुख्यमंत्री का आफर दिया गया है,
वो अपने मिशन में लग भी गये है। #AprilFoolDay#
@rajkumarbhatisp भाटी जी भूल जाते हैं कि अखिलेश के अलावा शिवपाल और रामगोपाल छोटे नहीं थे । और महिलाओं की चढ्ढी का रंग बता देने वाले आजम खान जैसे लोग तो बिल्कुल भी छोटे नहीं थे ।
@rajkumarbhatisp भाटी जी भूल जाते हैं कि अखिलेश के अलावा शिवपाल और रामगोपाल छोटे नहीं थे । और महिलाओं की चढ्ढी का रंग बता देने वाले आजम खान जैसे लोग तो बिल्कुल भी छोटे नहीं थे ।
@rajkumarbhatisp ऐसा ही शब्द सुमन जी आपकी जाति के किसी वीर के लिए कह देते तो आप पूरे ग्रेटर नोएडा में हंगामा काट रहे होते, आपका जातीय उन्माद इस जिले के लोगों से छुपा नहीं है
पर उपदेश कुशल बहुतेरे
@rajkumarbhatisp ऐसा ही शब्द सुमन जी आपकी जाति के किसी वीर के लिए कह देते तो आप पूरे ग्रेटर नोएडा में हंगामा काट रहे होते, आपका जातीय उन्माद इस जिले के लोगों से छुपा नहीं है
पर उपदेश कुशल बहुतेरे