दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।
देखते हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग के जानलेवा ख़तरे की ज़िम्मेदारी अब कौन लेता है। क्या वैक्सीन कंपनियों से चंदा लेते समय भाजपा सरकार को ये बात पता थी। अगर ‘हाँ’ तो जनता के जीवन को ख़तरे में क्यों डाला, यदि ‘न’ तो बिना जाँच के इतना घातक फ़ैसला किसने लिया और इसको नज़रअंदाज़ करने के लिए किसने और कितना लिया।
‘विकास’ पूछ रहा है: आपने सुना क्या? प्रदेश में रिश्तों से संबंध न रखने वाले तथाकथित संन्यासी प्रवृति के अतिथि पधारे और लोगों के रिश्तों पर कटाक्ष किया. वैसे उन्हें कोई बता दे कि हमारे प्रदेश मे भी जनता न जाने किस ‘बाबा-ठगुआ’ की जोड़ी को लेकर हँसती है. न जाने वो दो कौन हैं? https://t.co/7ned9q1S6N
आज के विशाल रोड शो में जनता का जो समर्थन देखने को मिला उससे ये स्पष्ट है कि कन्नौज ने विकास की निरंतरता को बनाए रखने का मन बना लिया है।
#महागठबन्धन# https://t.co/qS111CKaAD