मुख्यमंत्री जी जनता से पूछ रहे थे – तुम्हें कांवर चाहिए या कर्फ्यू? मगर यह नहीं बताया कि समाज को कांवर और झूठी देशभक्ति के नाम पर हिंसक बनाकर किसको फायदा हो रहा है। लोग छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे का गला काट रहे हैं, और हम तो धर्म के अफीम में मस्त हैं।
नोट: देश पहले भी सर्वोपरि था अब भी है, और हमेशा रहेगा।