समाजवादियों की ललकार है
80 में 80 अबकी बार है।
नाकारा यह जो सरकार है,
जनता #
2024# में उसे दिखाएगी
सत्ता से बाहर का द्वार है।।
#
लोकसभाचुनाव# में #
उत्तरप्रदेश# की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सपा की ठोस तैयारियों का विस्तृत विवरण #
समाजवादीबुलेटिन# के ताजा अंक में:
https://t.co/j7mSxwf3rJ
Show more
एकीकृत समाजवादी गुल्मी अध्यक्षमा राममल्ल ठकुरी सर्वसम्मत https://t.co/CuvXwxb6NP
जब समाजमा असमानताको खाडल बढ्दै जान्छ, सामान्य र न्यून पृष्ठभूमिबाट उदाउँदै गरेका अनेकन प्रतिभाहरूको ज्ञान/क्षमता/योग्यता खेर गइरहेको हुन्छ!
Show more
#
लखनऊ# में राजपूत समाज ने SP सांसद रामजीलाल सुमन और समाजवादी पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद से राजपूत समाज में काफी नाराजगी है, विरोध करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं, देखिए ये रिपोर्ट
#
Lucknow# #
SP# https://t.co/ITFr1vrEWn
Show more
जड़ता किसी भी समाज की बुद्धि खराब कर देती है, वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुस्लिम समाज जो अपना कट्टरपंथी चेहरा दिखा रहा है वह कोई नया नहीं है शाहबानो प्रकरण में ऐसे ही नंगे होकर इन्होंने राजीव गांधी को दबा लिया था किंतु यह नया भारत है अब नहीं दबेगा
Show more
जो राजनीतिक दल कल #
WaqfAmendmentBill# बिल के समर्थन में वोट करेंगे या सदन से बाहर रहेंगे या जो सांसद कल लोकसभा व राज्यसभा से छुट्टी लेंगे वह खुले तौर पर अपने आप को मुस्लिम विरोधी व संविधान विरोधी घोषित करेंगे और याद रखिए कितना भी ड्रामा कर लेना भारत का मुसलमान और संविधान प्रेमी लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे.
मुझे उम्मीद है कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति के जाल में नीतीश जी,नायडू जी, चिराग पासवान जी व जयंत चौधरी जी जैसे नेता नहीं फसेंगे एवं खुलकर इस असंवैधानिक बिल के खिलाफ वोट करने की हिम्मत दिखाएंगे नहीं तो वह दिन भी आएगा जब आपका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
यह समय है संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा दिखाते हुए इस बिल के खिलाफ वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने का.
#
rejectWaqfAmendmentBill#
Show more
आज लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी से शिष्टाचार भेट की https://t.co/ZafEgjiYsu
Show more
उत्तराखण्ड के रूदरपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा PDA पंचायत का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्री राम सिंह सागर, श्री अरविंद यादव, श्री अमित कुमार, श्री अरविंद दिवाकर, श्री शीशपाल सिंह शरीफ़ अंसारी, श्री विनोद गौड़, श्री तेजपाल सिंह, श्री शंकर सिंह आदि उपस्थित रहें।
Show more
बाजपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान श्री रवि छाबड़ा, श्रीमती जया ठाकुर, श्री नवाब हैदर काज़मी, श्री अरविंद दिवाकर, श्री अमित कुमार, श्री सोनू राणा, श्री गौरव आर्य, श्री आकाश यादव आदि उपस्थित रहें।
Show more
एक अध्यापक को मुख्य तौर पर समाज अपने से ऊपर देखना चाहता है। भाषा, बोल-चाल, व्यवहार हमारे जैसा ही हो लेकिन नैतिकता, आचरण, विचार हमसे बेहतर होना चाहिए।
-- माननीय श्री
@jayantrld जी
@NCTE_Official
#
NEP2020#
#
Teachers#
#
NCTE# https://t.co/bfVw381XrU
Show more
लेखक सोमत घिमिरेको हालसालै प्रकाशित पुस्तक 'सामुदायिक समाजवाद' माथि मेरो समीक्षात्मक टिप्पणी!
समाजवादको नेपाली मोडेल खोज्ने एउटा किताब https://t.co/MaJ8RSUBJE
Show more
जौनपुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वाराणसी में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तर प्रदेश पूरे देश में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य है।" https://t.co/ekZH0uaV3t
Show more
ऊधम सिंह नगर की विधानसभा बाजपुर के ग्राम कनोरा में समाजवादी पार्टी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित सागर, विधानसभा अध्यक्ष मो. आजम, श्री अवतार शर्मा, श्री उज्ज्वल सिंह सुहेल अहमद, श्री हर्ष शर्मा, श्री दबीर रजा आदि उपस्थित रहें।
Show more
प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन हुई।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय सचिव श्री एसएन सचान, श्री अश्वनी मुदगल, मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्रीमती हेमा वोहरा, श्रीमती आभा बर्थवाल, श्री अहमद हुसैन आदि उपस्थित रहें।
Show more
नैनीताल लोकसभा से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी जी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।
इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री एसके राय, पूर्व मंत्री श्री हरिश दुर्गा पाल, विधायक श्री सौरभ हृदेश आदि उपस्थित रहें। https://t.co/gpp8VOmLEI
Show more
चलो उन्हेल... विशाल आमसभा
आजाद समाज पार्टी के घट्टिया विधानसभा प्रत्याशी रवि गुजराती जी के समर्थन में 9 नवंबर को मा. चंद्रशेखर आजाद जी एक विशाल आमसभा को संबोधित करने आ रहे है।
सभी साथी तैयारी करे। https://t.co/rpVNCtlzk9
Show more
आज उज्जैन जिले की नागदा खाचरोद विधानसभा के गांव लेकोडिया टाक में बैठक कर समाज जन से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को केतली चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील की।
बैठक में भीम आर्मी जिला संयोजक श्रवण धानक जी, विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश चौहान, राहुल चौहान उपस्थित रहे।
@AzadSamajParty https://t.co/00ISGze4Eh
Show more
मेरे घरों को मत उजाड़ो मैं भी एक जीव हूं मैं कहां जाऊंगा अब कहां गए बिश्नोई समाज के लोग बेजुबान जानवरों को विकास के नाम पर मारा जा रहा है
#
HyderabadCentralUniversitystop# https://t.co/fttjPrZnQ8
Show more
ढुक्क हुनुस्- 'एजेन्डा' हैन, 'फन्डा'को पछिपछि कुद्ने जमात प्रभावी हुँदासम्म समाजले परिवर्तनको लय समाउन सक्दैन, मुलुकको मुहार फेरिँदैन!
Show more