अध्यापक भर्ती में महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50% का फैसला होने के बाद प्रदेश के प्रत्येक जिले में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है और आगामी 30 जून को महाआंदोलन की पहले ही घोषणा हो चुकीं है इस बीच प्रदर्शन से पहले माननीय मुख्यमंत्री
@BhajanlalBjp जी से वार्ता करने का कुछ दिनों से लगातार प्रयास जारी था ताकि एक बार उनके समक्ष मजबूती से बात रखी जा सकें भाईसाहब
@TheUpenYadav जी की मध्यस्थता में आज/कल में #
NFU# और बेरोजगार महासंघ के नेतृत्व में वार्ता होने की पुरी संभावना है जिसके लिए 5 सदस्य डेलिगेशन(हनुमान किसान ,अशोक चौधरी, आशु जी सर, रविंद् चौधरी + एक फीमेल ) के साथ मैं वार्ता में मजबूती से बात रखूंगा वार्ता के परिणामस्वरूप आगामी रणनीति शेयर करूंगा ।।
वार्ता सफल नहीं होने पर हजारों की संख्या में 30 जून को महाआंदोलन के लिए सभी युवा तैयार रहें ।।
प्रदेश के युवाओं को cm sahab से पूरी उम्मीद है जल्द हमारी मांग पूरी होगी ।।
33% का हम स्वागत करते है ।।
#
हनुमान_किसान#
@RajCMO
@NFUofficial1
@BJP4Rajasthan
@pantlp