सभी को होली की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से कामना करता हूँ कि रंगोत्सव का यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन में उमंग, आनंद और उल्लास का संचार करे।
#हैप्पी_होली# #होलिकोत्सव# #Holi# #HoliFestival# #HoliHai# #HoliVibes# https://t.co/HDvaEN2TBW
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति
महाशिवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
देवाधिदेव महादेव की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे।
#महाशिवरात्रि# #Mahashivratri# https://t.co/7gQhyfyDdr
सागर की अपनी क्षमता है
पर माँझी भी कब थकता है
जब तक साँसों में स्पन्दन है
उसका हाथ नहीं रुकता है!!
वाह अद्भुत प्रदर्शन टीम भारत!!!
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर #T20WorldCup2024# जीतने के लिए अनंत बधाई।
#INDvsSA# https://t.co/7129qciE2K
.@yadavakhilesh के अनुसार 24 घंटे राजनीति ही करने वाले आदमी को ही उनकी पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए । तो भैया यह और बता दो कि फिर वह आपकी पार्टी की रैली और कार्यक्रम करने के लिए पैसा कहां से लाएगा, क्या आपकी पार्टी सीपीएम सीपीआई की तरह मासिक भत्ता देगी
दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।
आत्मचिंतन आत्मनियंत्रण और अनुशासन से ही व्यक्ति सत्य की ओर उन्मुख हो सकता है धर्म का मुख्य मार्ग मेरी समझ से है विजय पथ भी यही है ऐसे तृण के समान मेरे विचार हैं।यह सबके लिए संभव हो सकता है।
गुजरात की ये धरती हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ती है।
संविधान इस देश को साथ रखता है, लेकिन कुछ लोग संविधान को बर्बाद कर देश में तानाशाही चलाना चाहते हैं।
इस अधिवेशन में हम संकल्प लेंगे और युवाओं, किसानों के उत्थान के लिए रास्ता निकालेंगे।
: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष @subhankar_cong जी
📍 अहमदाबाद, गुजरात
@JaikyYadav16 "सत्ता के लालच में अन्याय का समर्थन कर रहे हैं, नीतीश कुमार,चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान"
- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में आरोप लगते हुए कहा https://t.co/cAsTUjrtvx
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चिकित्सा शिविर हाइजीन एवं सैनिटेशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक शाहपुर ग्राम रसूलपुर जाटान में आयोजित किया गया
@DmMuzaffarnagar@dpomzn@icdsmzn@UPGovt@UPMahilaKalyan https://t.co/C2XA3Nimpf