Search results for मौत_के_सौदागर
People
Not Found
Tweets including मौत_के_सौदागर
आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे। https://t.co/trG5fgfv5f
Show more
0
3K
94.5K
15.6K
बापू के आदर्शों और सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय को साथ लिए हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है और उसे निभाने के लिए संकल्पित है। ये अधिवेशन कांग्रेस के न्याय योद्धाओं में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करेगा। संकल्प, सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत कर- न्यायपथ पर आगे बढ़ाएगा। जय कांग्रेस ✋
Show more
0
14
291
157
उत्तराखण्ड के रूदरपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा PDA पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री राम सिंह सागर, श्री अरविंद यादव, श्री अमित कुमार, श्री अरविंद दिवाकर, श्री शीशपाल सिंह शरीफ़ अंसारी, श्री विनोद गौड़, श्री तेजपाल सिंह, श्री शंकर सिंह आदि उपस्थित रहें।
Show more
0
0
49
9
रुद्रपुर में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाज़पुर के 20 गांवों में भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान श्री रवि छाबड़ा, श्री अमित कुमार, श्री ओसियान यादव, श्री नवाब हैदर, श्री अरविंद दिवाकर, श्री राम सिंह सागर, श्री विनोद गौड़, श्री शरीफ़ अंसारी आदि उपस्थित रहें।
Show more
0
0
39
6
हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।
Show more
0
4.5K
72.8K
22.1K
आज की विस्तारित CWC बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे। इनमें हमारे PCC अध्यक्ष, CLP लीडर, हमारे मुख्यमंत्री, Permanent एवं Special invitee मौजूद रहे। आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वो पारित हुआ। कल दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़े होंगे। कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित CWC बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था। भारत के संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय की बात कही गई है, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी समेत अन्य सदस्यों ने भी चर्चा की। सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या एजेंडा है, इस बारे में आपको कल के प्रस्ताव में जानकारी मिलेगी। गुजरात में विस्तारित CWC बैठक और AICC अधिवेशन का होना ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संदेश है। हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी। जो लोग सरदार पटेल जी और नेहरू जी के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। : कांग्रेस महासचिव (संचार) श्री @Jairam_Ramesh 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
5
460
205
आज अहमदाबाद में हुई विस्तारित CWC की बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों पर गहन चर्चा हुई और उनसे जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में तय हुआ कि सरदार पटेल जी की राह पर चलकर कांग्रेस 👇 ✅ किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष को तैयार है ✅ 'नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' की डगर पर बढ़ने को तैयार है ✅ संविधान सम्मत मौलिक अधिकारों, देश के मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने को तैयार है ✅ संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण के लिए नए संघर्ष को तैयार है ✅ सांप्रदायिकता के उन्माद को रोकने के लिए संघर्ष को तैयार है ✅ वैमनस्य और विभाजन को हराने की लड़ाई के लिए तैयार है ✅ कांग्रेस के कार्यकर्ता भारत के प्रजातंत्र और संविधान की आजादी की इस लड़ाई को धारदार बनाने के लिए 'न्यायपथ' पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
Show more
0
14
379
185
आज सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल में कांग्रेस की विस्तारित CWC की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और नेता विपक्ष श्री राहुल गाँधी जी के साथ कांग्रेस CWC के सदस्य मौजूद रहे। 📍 अहमदाबाद, गुजरात https://t.co/IGcVdnm01O
Show more
0
0
0
0
महात्मा गांधी जी और सरदार पटेल जी जिन मूल्यों के लिए खड़े रहे, उन मूल्यों पर आधारित भारत का निर्माण हो, यही हमारा संकल्प है। इस देश में जो भी अन्याय का शिकार हैं, उन सभी को न्याय मिले। ऐसे न्याय पथ का निर्माण करने का काम कांग्रेस कर रही है। संकल्प और संघर्ष की भावना के साथ हम आगे बढ़ेंगे। : @jigneshmevani80 जी 📍 अहमदाबाद, गुजरात
Show more
0
12
589
247
ऊधम सिंह नगर की विधानसभा बाजपुर के ग्राम कनोरा में समाजवादी पार्टी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित सागर, विधानसभा अध्यक्ष मो. आजम, श्री अवतार शर्मा, श्री उज्ज्वल सिंह सुहेल अहमद, श्री हर्ष शर्मा, श्री दबीर रजा आदि उपस्थित रहें।
Show more
0
0
54
13
सागर की अपनी क्षमता है पर माँझी भी कब थकता है जब तक साँसों में स्पन्दन है उसका हाथ नहीं रुकता है!! वाह अद्भुत प्रदर्शन टीम भारत!!! भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर #T20WorldCup2024# जीतने के लिए अनंत बधाई। #INDvsSA# https://t.co/7129qciE2K
Show more
0
8
609
54
“सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है” ~ महात्मा गाँधी आज सत्य, अहिंसा, सौहार्द, एकता, भाईचारा, सद्भावना और समानता के लिए ऐतिहासिक साबरमती आश्रम, अहमदाबाद में हमने प्रार्थना सभा आयोजित की, ताकि ये देश बापू के सिखाए हुए रास्ते पर चलता रहे और इस देश को तानाशाही ताक़तों से मुक्ति मिले।
Show more
0
45
1.6K
556
बताया जाता है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर कंटीले तार लगे लोहे के रॉड से हमले किए थे। देश जनता है उस हमले में 16 बिहार रेजीमेंट के 20 जवानों की हत्या हुई थी। कहा जाता है कि ऐसी बर्बर झड़प आधुनिक सेनाओं के हाल-फिहलाल के इतिहास में बेहद कम हैं। एक भारतीय अधिकारी के मुताबिक, जिन सैनिकों के पास हथियार नहीं थे, उनकी भी बर्बर हत्या की गई. इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने जान बचाने के लिए गलवान नदी में छलांग लगा दी थी। गलवान में झड़प के बाद कम से कम दो दर्जन जवान अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे और करीब 110 से ज्यादा को इलाज की जरूरत पड़ी। लोग भूल गए हैं क्योंकि यह सरकार चाहती है कि बारहमासा हिन्दू मुस्लिम में हम यह दर्द भूल जाएं। राहुल गांधी उसी की याद दिला रहे हैं। आप केक काटो, गुप्त चिट्ठी लिखो लेकिन अपनी लूटी हुई जमीन तो लाओ।
Show more
0
24
1.1K
386
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में धमाका, 13 लोगों की मौत
0
0
16
2
दुखद समाचार उज्जैन घट्टिया विधानसभा के गांव मानपुरा में 11 वर्षीय रोहित की अवैध खनन (खदान) में डूबने से मौत की खबर अत्यंत दुखद है, हम परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते है। भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी परिवार के साथ है,हर संभव मदद करेंगे। (2) https://t.co/MLvy4z6cDi
Show more
0
1
65
15
ट्रेन में किन्नरों ने ले ली एक युवक की जान , ट्रेन में किन्नरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है मध्यप्रदेश के विदिशा में ट्रेन में युवक ने किन्नरों को रुपए देने से इनकार किया तो किन्नरों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई , किन्नरों के लिए नियम कानून बनाने चाहिए हर ट्रेन में 5 से 6 बार किन्नर मिलते है जो जबरदस्ती लोगों से वसूली करते है।
Show more
0
998
7K
4.2K
🚨 गोंडा: 8 साल की बच्ची का बाइक से एक्सीडेंट 8 साल की बच्ची का बाइक से एक्सीडेंट हुआ, इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची की मौत। मरने वाली बच्ची भदुवा सोमवंशी गांव की थी। हादसे के बाद बाइक छोड़कर चालक फरार हो गया। कोतवाली देहात पुलिस ने बाइक को थाने लाया। यह घटना कोतवाली देहात के सालपुर चौकी क्षेत्र की है। #GondaNews# #BikeAccident# #ChildDeath# #HitAndRun# #PoliceInvestigation# | @gondapolice
Show more
0
0
0
0
युवा मित्रों की पीड़ा को दरकिनार नहीं कर सकती @BJP4Rajasthan जिसने रोज़गार छीना वहीं सरकार मुहिम शुरू करें। वरना बेरोजगार #युवा_मित्र_मौत# को नहीं बड़े आंदोलन को लगाएंगे अपने गले। #युवा_मित्र_मांगे_न्याय# @BhajanlalBjp @ashokgehlot51 @AkhabarVala @ManiSharrma @YMSSRAJASTHAN https://t.co/csI4eaaicx
Show more
0
1
43
35
ICC #ChampionsTrophy2025# के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क दिखाया। संपूर्ण भारतवर्ष को आप पर गर्व है। #IndvsAusSemifinal# https://t.co/cniMiWwRnG
Show more
0
0
2
1